Lakhimpur News: रिश्ते शर्मसार- इश्क में अंधी होकर पति के फूफा संग हुई फरार, गुमशुदगी दर्ज।

शादीशुदा भतीजी पर आया शादीशुदा फुफेरे ससुर का दिल, क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी फूफा की नीच हरकत!

Sep 16, 2024 - 19:11
 0  257
Lakhimpur News: रिश्ते शर्मसार- इश्क में अंधी होकर पति के फूफा संग हुई फरार, गुमशुदगी दर्ज।

लखीमपुर-खीरी। जिले में एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है जहाँ एक बच्चे की माँ अपने पति के फूफा के साथ मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गयी। हुआ यूं कि महिला के गायब होने के बाद असली वाक्ये से अनभिज्ञ परिजन उसे इधर-उधर ढूंढते रहे और काफी तलाश करने के बाद न मिलने पर थक हार कर भीरा थाना में महिला की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करवा दी है।

Also Read- Pakistan is a cancer to humanity; only surgical action can address it: CM Yogi

प्राप्त जानकारी मुताबिक जनपद खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को अपने पति के सगे फूफा से बेशुमार प्यार हो गया और महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर गुप-चुप तरीके से फरार हो गई हालांकि महिला का प्रेमी फूफा शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता भी है उक्त घटना में फूफा के शामिल होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में खासा उबाल आ गया वहीं लोक लाज छोंड़ अपनी बहू को भगा ले जाने वाला फूफा की समाज मे भी भारी किरकिरी हो रही है। प्रकरण के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक भीरा ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही जारी है, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।