लखीमपुर खीरी न्यूज़: कमिश्नर ने डीएम-एसपी संग देखे कटाव निरोधक कार्य, ग्रामीणों से लिया फीडबैक।

Jul 13, 2024 - 10:58
 0  17
लखीमपुर खीरी न्यूज़: कमिश्नर ने डीएम-एसपी संग देखे कटाव निरोधक कार्य, ग्रामीणों से लिया फीडबैक।

लखीमपुर खीरी। जिले में बाढ़ से बचाव को लेकर हुए कामों का औचक निरीक्षण करने आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ रोशन जैकब शुक्रवार को खीरी पहुंची, जहां उन्होंने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा संग बाढ़खंड की ओर से निर्मित कटानरोधी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। व्यापक जनहित में जरूरी निर्देश दिए। 

आयुक्त ने सर्वप्रथम शारदा नदी के दायें किनारे पर ग्राम समूह कान्तीनगर, गोड़वा व पकरिया के समीप कटाव निरोधक कार्य की परियोजना देखी। अफसरों से सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी। इसके बाद उन्होंने पूरी परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्य, उसकी गुणवत्ता देखी। निर्देश दिए कि इसकी नान स्टाप निगरानी की जाए। विभाग स्थानीय ग्रामीणों से संवाद बनाए रखे, कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दें। मौजूद ग्रामीणों से फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना पूर्ण रूप से सुरक्षित मिली।

आयुक्त को अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) अजय कुमार ने बताया कि यह परियोजना लागत रू. 542.68 लाख रुपये की लागत की है। इसका लाभ 03 गांवों के 7300 आबादी को होगा। इस परियोजना के तहत क्रांन्तीनगर के पास 930 मीटर लंबाई में टो-वाल व स्लोप पिचिंग एवं गोड़वा पकरिया के पास 480 मीटर लंबाई लांचिंग एप्रन व स्लोप पिचिंग के साथ-साथ स्लोप पिचिंग के ऊपर मिट्टी डालने का कार्य हुआ। 

इसे भी पढ़ें:-  आगरा न्यूज़: आगरा में पानी की समस्या हमेशा से ही प्रमुख समस्याओं में से एक- भावना वरदान शर्मा

इस दौरान आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने मौजूद ग्रामवासियों से जाना कि परियोजना बनने से फायदा हुआ। इस पर ग्रामीण बोले, बिल्कुल हुआ साहब या नाए बनी होत तो बहुत नुकसान होत हम सबका। उन्होंने पैदल ही परियोजना के समीप बसे परिवारों से संवाद कर उनका दुख दर्द जाना और मदद का भरोसा दिया। आप यहां से अन्यत्र उपलब्ध सरकारी जमीन पर जाने को राजी हो तो प्रशासन व्यवस्था कराए। निर्देश दिए कि एसडीएम ऐसे सभी प्रभावित परिवारों को सूचीबद्ध कर उनकी सहमति लेकर उनके जीवन को सुगम बनाने हेतु जरूरी कार्यवाही करें। 

ट्रैक्टर से बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंची कमिश्नर, डीएम-एसपी संग बाढ़ पीड़ितों का बांटा दर्द। 

ग्रामीणों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

इसके बाद आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी जीपी साहा संग तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र करदहिया मानपुर, बेचनपुरवा, गूम, मंगलीपुरवा, शंकरपुरवा का स्थलीय भ्रमण कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को प्रशासन से उपलब्ध कराई जा रही सहायता की जमीनी हकीकत जानी।

आयुक्त रोशन जैकब, डीएम-एसपी संग उन इलाकों तक पहुंचीं, जहां पर सामान्य वाहनों से नहीं जाया जा सकता। इसके लिए उन्हें ट्रैक्टरों पर चढ़ना था, तो उन्होंने इससे संकोच नहीं किया। बेधड़क चढ़ गईं। आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने डीएम-एसपी के संग ग्रामीणों का दुख देखा और सुना। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कमिश्नर ने कहा कि मैं लखनऊ से आपका हाल जानने ही आई हूं। कमिश्नर ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ उन्होंने आपदा से प्रभावित बच्चों, महिलाओं और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। आपदा से प्रभावित लोगों से कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा शासन-प्रशासन उनके साथ है। सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बाढ़ की स्थिति की बारीकी से जानकारी हासिल की। 

आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रभावित गांवों में एकरूपता से भोजन और राहत सामग्री वितरण में तेजी लेकर वितरण सुनिश्चित कराए। करदहिया मानपुर में प्रधान, प्रभावित परिवारों से संवाद किया। ग्रामीणों ने लेखपाल पंकज वर्मा के बाढ़ क्षेत्र में कार्यों की सराहना की। कमिश्नर ने कटान की जद में आने वाले प्रभावित परिवारों से "बाढ़ राहत केंद्र गजोधर प्रसाद इंटर कॉलेज" अथवा अपनी सुविधा अनुसार बंधे पर में शिफ्ट होने का अनुरोध किया। एसडीएम सदर को निर्देश दिए की बाढ़ विस्थापितों के लिए जमीन खोजें। सर्वे करते हुए उन्हें पट्टा एवं आवास प्रदान किए जाने का प्रस्ताव/प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें भिजवाएं, ताकि उच्च स्तर पर स्वीकृति दिलाकर उसे जमीनी स्तर पर साकार किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।