Lakhimpur : धौरहरा में तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत, अधखाया शव मिला
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इलाके में भय का माहौल बन गया। किसानों के अनुरोध पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिंजरा
लखीमपुर खीरी। धौरहरा क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक बार फिर ग्रामीण की जान चली गई। झोपड़ी बनाने के लिए झाड़-झंखाड़ काटने गए बुजुर्ग का अधखाया शव दहौरा नाले के किनारे मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक सराजुद्दीन उर्फ भूरे (उम्र लगभग 55 वर्ष) पुत्र निजामुद्दीन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगरौली निवासी थे। वे मंगलवार दोपहर करीब दो बजे झोपड़ी निर्माण के लिए सामग्री जुटाने दहौरा नाले के किनारे सुजई कुंडा पुल के पास रामचंद्र व हरिचरण यादव के खेतों में झाड़ और गोदी-फूस काटने गए थे।
तहां पहले से छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव के निचले हिस्से को जंगली जानवर ने खा लिया था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इलाके में भय का माहौल बन गया। किसानों के अनुरोध पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र सोनकर, वन विभाग की टीम और क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभागीय नियमों के अनुसार मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। तहसीलदार आदित्य विशाल ने कहा कि वन विभाग की पुष्टि के बाद दैवीय आपदा राहत योजना के तहत पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की सहायता भी मिलेगी।
Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
What's Your Reaction?