Lakhimpur Khiri: व्यक्ति को गोली मारकर लूट की घटना, हालत गंभीर, पुलिस जांच जारी
शाम करीब 7 बजे किशुनपुर गांव के निकट अज्ञात हमलावरो ने बाईक मे राड डालकर रोक लिया सुमित ने बदमाशो से विरोध किया तो कंधे मे गोली मार दी।

Lakhimpur Khiri News INA.
नीमगांव थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के निकट एक व्यक्ति को गोली मारकर लूट की घटना के मामले मे क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव के भदेवा निवासी सुमित कुमार अपनी बाईक से पत्नी के साथ ससुराल रतनापुर थाना नीमगांव जा रहा था शाम करीब 7 बजे किशुनपुर गांव के निकट अज्ञात हमलावरो ने बाईक मे राड डालकर रोक लिया सुमित ने बदमाशो से विरोध किया तो कंधे मे गोली मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और जेवर सहित हजारो की नगदी लेकर बदमाश बाईक पर सवार होकर फरार हो गये घटना की सूचना पर नीमगांव पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घायल युवक को पीआरवी से बेहजम सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरो ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए। जिला अस्पताल मोतीपुर रिफर कर दिया है। नीमगांव थाना क्षेत्र मे बढते अपराध को रोकने मे नीमगांव पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है।
What's Your Reaction?






