Lakhimpur Khiri: शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी, शहीदों के परिजनों को उपहार दिए
एसपी ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में जानकारी दी। शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
Lakhimpur Khiri News INA.
पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार की सुबह पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक को काफी भव्य तरीके से सजाया गया था। पुलिस अधिक्षक गणेश प्रसाद सागा, एएसपी पूर्वी पवन गौतम, एएसपी पश्चिमी नेपाल सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी आदि ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी। एसपी ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में जानकारी दी। शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद सागा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिजनों को उपहार भी दिए।
What's Your Reaction?