Lakhimpur News: मंत्री रजनी तिवारी ने खीरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनसमुदाय के साथ किया योगाभ्यास।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर...

लखीमपुर खीरी/ लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने लखीमपुर खीरी में आयोजित भव्य योग शिविर में सहभागिता कर जिलेवासियों को स्वास्थ्य, संयम और योग की महत्ता का संदेश दिया। राज्यमंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में दीप प्रज्वलन कर योग दिवस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
मंत्री रजनी तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के प्रति वैश्विक प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का वह अनमोल उपहार है, जिसने आज संपूर्ण विश्व को जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि योग तन, मन और आत्मा को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है और यह केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह सम्पूर्ण जीवनशैली है।
मंत्री तिवारी ने कार्यक्रम में योग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्तोत्रम् पर आधारित योग प्रदर्शन की सराहना की।
What's Your Reaction?






