Hapur: मां व दो बच्चों को सांप ने डसा, मौत, आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
गांव सदरपुर में मजदूर रिंकू जाटव के घर मे रात्रि करीब 1:30 बजे एक कोबरा सांप नाली के रास्ते घुस आया। जहां एक कमरे में रिंकू परिवार सहित जमीन में बिस्तर लगाकर सोया हुआ था। जहां रिंकू की 11 वर्षीय पुत्री साक्षी एवं 9 वर्षीय तनिष्क को जहरीले सांप ने डस लिया।

Hapur News INA.
सर्प दंश से मां पुत्र एवं पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। मामला तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ गांव से जुड़ा है। रात्रि में पूरा परिवार जमीन पर बिस्तर लगाकर सोता था। वहीं परिवार का मुखिया मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा है। मिली जानकारी अनुसार गांव सदरपुर में मजदूर रिंकू जाटव के घर मे रात्रि करीब 1:30 बजे एक कोबरा सांप नाली के रास्ते घुस आया। जहां एक कमरे में रिंकू परिवार सहित जमीन में बिस्तर लगाकर सोया हुआ था।
जहां रिंकू की 11 वर्षीय पुत्री साक्षी एवं 9 वर्षीय तनिष्क को जहरीले सांप ने डस लिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर उनकी मां पूनम भी जाग गई। पूनम ने लाइट चला कर देखा तो एक जहरीला सांप बच्चों के पास टहल रहा था जिसे हटाने के प्रयास में जहरीले सांप ने पूनम को भी डस लिया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग रिंकू के घर की तरफ दौड़े। जिन्होंने आनन फानन में गांव में स्थित एक डॉक्टर को तीनों को दिखाया परंतु हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें गढ़मुक्तेश्वर के एक अस्पताल में भेज दिया। जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया वहीं कुछ समय पश्चात इलाज के दौरान पूनम की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा वहीं पुलिस एवं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दे ki परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। गढ़मुक्तेश्वर जिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर राज पड़ताल की उनका कहना है कि शासन को रिपोर्ट भेजकर सर्प दंश से हुई मौत पर परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। गांव में सन्नाटा फैला हुआ है ग्रामीणों में चर्चा है कि रिंकू जाटव मजदूरी करके परिजनों का पालन पोषण कर रहा था उसकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वह अपने घर में एक चारपाई का भी इंतजाम नहीं कर पा रहा था।
What's Your Reaction?






