Deoband : सिटीजन क्लब के वार्षिक चुनाव में गुरजोत सिंह सेठी बने अध्यक्ष, अब्दुल हादि खां चुने गए सचिव
मोहल्ला नेचलगढ़ में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संयोजक डॉ. अशोक चौधरी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब
देवबंद के सिटीजन क्लब के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारी चुने गए। पत्रकार गुरजोत सिंह सेठी को अध्यक्ष, एडवोकेट अब्दुल हादि खां को सचिव, डॉ. बी.के. शर्मा को कोषाध्यक्ष, एडवोकेट भूदत्त शर्मा को उपाध्यक्ष और अरविंद सिंघल इन्फिनिटी को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। मोहल्ला नेचलगढ़ में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संयोजक डॉ. अशोक चौधरी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब की सामाजिक कार्य करने की परंपरा को वे और मजबूत बनाएंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरजोत सिंह सेठी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे क्लब सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। सचिव अब्दुल हादि खां और कार्यक्रम संयोजक अरविंद सिंघल ने बताया कि क्लब हर साल की तरह इस बार भी 23 जनवरी को सुभाष चौक पर सुभाष जयंती हर्षोल्लास से मनाएगा। बैठक में सेठ कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार बंसल, धर्मपाल महाजन, डॉ. कुलदीप राणा, रवि श्रीवास्तव, डॉ. विजेंद्र गोयल, मौ. आकिल, तहसीन खां एडवोकेट, डॉ. नेत्रपाल सिंह गहलौत, डॉ. जे.पी. उपाध्याय, सत्य प्रकाश वर्मा, डॉ. इकरम पाल सिंह, रोबिन धीमान, विनय ठकराल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?