Deoband : वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले 12 वर्षीय बालक को अभिरक्षा में लिया, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
बालक की पहचान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुई। रविवार को सहारनपुर से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22498 पर पत्थर फेंका गया था। पत्थर कोच सं
देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। आरोपी महज 12 वर्ष का बालक है, जो पीलीभीत जिले के बिसलपुर थाना क्षेत्र के बरसिया निवासी है। उसका परिवार घुमंतू जाति का है और भायला रेलवे फाटक के पास ट्रैक किनारे रहता है।
बालक की पहचान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुई। रविवार को सहारनपुर से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22498 पर पत्थर फेंका गया था। पत्थर कोच संख्या सी-1 पर लगा, जिससे सीट संख्या 41-42 का शीशा चटक गया। लोको पायलट की शिकायत पर मुजफ्फरनगर आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने जांच की। घटना के तीसरे दिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह खेल-खेल में पत्थर ट्रेन की ओर उछाल दिया। पुलिस ने उसे मुजफ्फरनगर आरपीएफ को सौंप दिया है।
What's Your Reaction?