नशा मुक्त भारत अभियान: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने चलाया नशामुक्त भारत अभियान।
Deoband : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की नई पहल नशामुक्ति संकल्पित कदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक...
देवबंद: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की नई पहल नशामुक्ति संकल्पित कदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार के आदेशानुसार देवबंद के बन्हेडा खासा में नशामुक्त भारत अभियान, सकारात्मक बदलाव, समाजिक सुधार मुद्दों को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर ने देश की युवा पीढ़ी में नशे के खतरे पर गहरी चिंता जताई ,राव ने कहा कि हमारे देश में आजकल बहुत सारे नौजवान नशे आदी हो चुके हैं जिसकी वजह से वह परिवार में विवाद और मां-बाप के लिए एक मुसीबत बन चुके हैं नशा एक ऐसी घातक आदत है जो व्यक्ति को मानसिक,शारीरिक,और सामाजिक ,तथा आर्थिक रूप से कमजोर कर देती है। नशा न केवल जीवन को बर्बाद करता है बल्कि परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि आज का युवा कल का भविष्य है। इसलिए नशे से दूर रहकर ही एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण संभव है। अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति नशे की लत में है तो उसको तुरंत रोके और उसको समझाएं राव मुशर्रफ ने कहा नशा करने वाला व्यक्ति अधिक अपराध करता है नशा करने वालों की वजह से ही आज दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजकल केइ नए प्रकार के नशे सामने आ रहे हैं अगर युवा पीढ़ी बिगड़ेगी तो देश का भी नुक्सान होगा।
युवा पीढ़ी को नशे से हम सबको मिलकर बचाना होगा आज-कल युवा पीढ़ी सुखा नशा कर रहे है यह नशा बहुत ही घातक है।साथ राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने समाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों से अपील की है कि सभी संगठन मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाए और पुलिस प्रशासन का इस नेक काम सहयोग करें। बेठक में हाफिज शमशाद,सगीर अहमद,रागीब अली,राव तसव्वर, मेहताब पुंडीर, एहसान अली,दानीश अली,राव मारुफ, आरिफ अंसारी,शादाब पुंडीर ,शेर मोहम्मद, उमर अहमद आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









