Deoband News: हिजरी कैलेंडर की शुरुआत पर कार्यक्रम का आयोजन
यह कैलेंडर पैगंबर मोहम्मद साहब की मक्का से मदीना की ऐतिहासिक यात्रा हिजरत से जुड़ा है। जिसने मुस्लिम समुदाय के लिए एक नए युग की शुरुआत की। मु...
By INA News Deoband.
देवबंद : हिजरी कैलेंडर (इस्लामी साल) को लेकर मरकज अल तुरास अल इस्लामी के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना शाहआलम गोरखपुरी ने इस्लामी कैलेंडर पर प्रकाश डाला। मोहल्ला खानकाह में हुए कार्यक्रम में मौलाना शाहआलम गोरखपुरी ने कहा कि हिजरी कैलेंडर जिसे इस्लामी कैलेंडर भी कहा जाता है यह इस्लाम के इतिहास और पहचान का एक मजबूत प्रतीक है। यह कैलेंडर पैगंबर मोहम्मद साहब की मक्का से मदीना की ऐतिहासिक यात्रा हिजरत से जुड़ा है। जिसने मुस्लिम समुदाय के लिए एक नए युग की शुरुआत की।मुस्लिम समाज के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों का निर्धारण इसी से होता है। इस मौके पर मौलाना शाहबाज अख्तर, मौलाना सुफियान सईदी, नजम उस्मानी, मौलाना उमर कासमी, मौलाना शादाब कासमी, मौलाना वासिफ कासमी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









