Deoband : पत्नी से प्रेम संबंध में की गई थी अभिषेक की हत्या, जीजा-साला गिरफ्तार
मंगलवार को दोनों हत्यारोपी कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हत्यारोपी पिंकेश ने बताया कि मृतक अभिषेक का पत्नी से प्रेम प्रसं
22 अक्तूबर को दूधली गांव के खाले में पड़ा मिला था युवक का शव
देवबंद। दूधली गांव निवासी सिंधावली गांव निवासी अभिषेक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पत्नी से प्रेम संबंध में उसकी हत्या की गई थी, मामले में पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार किया है।
बता दें, कि 22 अक्तूबर को अभिषेक का शव दूधली-गोपाली मार्ग स्थित खाले में पड़ा मिला था। दो दिन बाद उसकी शिनाख्त हुई थी। मृतक के पिता नरेश ने पुलिस को तहरीर देकर मिरगपुर गांव निवासी पिंकेश उर्फ काला, उसकी पत्नी काजल के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की विवेचना के दौरान पिंकेश के साले जनपद मुजफ्फरनगर की नई मंडी शेरनगर निवासी सत्यम का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार को दोनों हत्यारोपी कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हत्यारोपी पिंकेश ने बताया कि मृतक अभिषेक का पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते वह फरार होने की फिराक में थे। इस बारे में उसने साले सत्यम को जानकारी दी। बताया कि उन्होंने पत्नी की हत्या की योजना बनाई, लेकिन छोटे बच्चे होने के कारण उसकी हत्या का निर्णय बदल लिया। इसके बाद साले सत्यम ने अभिषेक से फोन पर बातें करनी शुरु की, 21 अक्तूबर को उन्होंने अभिषेक को शेरनगर बुलाया, वहां उन्होंने उसे शराब पिलाई जब वह नशे में हो गया तो दोनों उसे लेकर दूधली पहुंचे और खाले में धकेल दिया। उसकी मौत होने तक वह दोनों वहीं रुके रहे। पिंकेश ने बताया कि उन्होंने उसका मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया और वापस लौटते समय रास्ते में फेंक दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
Also Click : ICU में भर्ती थीं दादी और इधर देश के लिए खेल रही थी बेटी, फिर दे दिया वर्ल्ड चैंपियनशिप का तोहफा, पढ़िए अनकही दास्तां
What's Your Reaction?









