Deoband News: बस में महिला के बैग से निकाले लाखों रुपये के आभूषण और नकदी, पुलिस को तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार

मोहल्ला दीवान निवासी मोहम्मद जकी की पत्नी गौसिया अंजुम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह घर से रोहाना जाने के लिए निकली थी। हाईवे स्थित तल्हे...

Feb 21, 2025 - 22:35
 0  46
Deoband News: बस में महिला के बैग से निकाले लाखों रुपये के आभूषण और नकदी, पुलिस को तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार

By INA News Deoband.

देवबंद: प्राईवेट बस में बैठी एक महिला के बैग से लाखों रुपये के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी चोरी हो गई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

मोहल्ला दीवान निवासी मोहम्मद जकी की पत्नी गौसिया अंजुम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह घर से रोहाना जाने के लिए निकली थी। हाईवे स्थित तल्हेड़ी चुंगी से प्राईवेट बस में सवार हुई।

Also Read: Deoband News: चिकत्सा शिविर में चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया

इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने उसका बैग लेकर एक सीट के नीचे रख दिया और खुद भी वहीं बैठ गया। उससे अगली सीट पर वे बैठी थी। इस बीच उक्त व्यक्ति मंगलौर रोड पुलिस चौकी पर उतर गया।

वह रोहाना में उतरी और सैदपुरा गांव में स्थित घर पहुंची तो बैग से उसे 15 तोले सोने के आभूषण और करीब 75 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। गौसिया का कहना है कि बैग रखने वाले व्यक्ति ने चोरी की है। पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow