देवबंद न्यूज़: एक ही दिन में करंट की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत से मदरसा छात्रों और उस्तादों में शोक की लहर।

Jul 18, 2024 - 17:33
 0  43
देवबंद न्यूज़: एक ही दिन में करंट की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत से मदरसा छात्रों और उस्तादों में शोक की लहर।
  • मदरसों में पढ़ने वाले छत्रों के साथ-साथ नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई।

देवबंद: बुधवार को क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान कर्नाटक निवासी अमरोहा के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद साद (24) की एक दुकान के शटर में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को ही शाम के समय दारुल उलूम वक्फ के निकट एक मदरसे में कूलर में दौड़े करंट की चपेट में आकर दारुल उलूम वक्फ के छात्र हबीबुल बशर (19) की मौत हो गई।एक ही दिन में करंट की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत से मदरसा छात्रों और उस्तादों में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक छात्र साद के शव को जरूरी कार्रवाई के बाद कर्नाटक के लिए रवाना कर दिया गया,जबकि दूसरे छात्र हबीबुल बशर को देर रात्रि उसके पैतृक गांव जनपद मेरठ मेदपुर में गमगीन माहौल में सुपूर्द खाक कर दिया गया। एक ही दिन इन दो बड़ी घटनाओं से मृतक छात्रों के परिवारों सहित यहां मदरसों में पढ़ने वाले छत्रों के साथ-साथ नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई।छात्र हबीबुल बशर मेरठ के मेदपुर गांव का निवासी था और वह दारुल उलूम वक्फ देवबंद में हफतुम अरबी (सातवीं अरबिक) जमात का छात्र था।

बताया गया है कि वह वह दारुल उलूम वक्फ के निकट स्थित एक मदरसा में अपने भाई मुफ्ती फरमान कासमी और बहनोई मुफ्ती गुफरान के साथ रहता था, जहां बारिश के दौरान अचानक कूलर में दौड़े करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झलस गया।जिसे आनन फानन अन्य छात्र प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृतक घोषित कर दिया। देर रात्रि छात्र के शव को उसके पैतृक गांव में ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में उसे सुपूर्द खाक कर दिया गया। एक ही दिन में दो बड़े हादसों से पूरे क्षेत्र खासकर मदरसा छात्रों, उलेमा और इलाके के लोगों में गहरा दुख और शोक पाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।