हरदोई न्यूज़: एसपी नीरज कुमार जादौन की पहल- अब हर थाने में शिकायत की मिलेगी रिसीविंग।

हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनसुनवाई को और बेहतर बनाने के लिये जनपद के समस्त थानों एवं पुलिस कार्यालय में आज टोकन रिसीवंग प्रणाली का शुभारंभ किया है। जिसमें थानों पर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं को अपना शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर संबंधित थानों से नीले रंग की रिसीविंग दी जाएगी, और थाना प्रभारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।
यदि थाने पर शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तारण 07 दिवस के अन्दर नही हो पाता है तो शिकायतकर्ता किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी से अपनी समस्या रख सकते हैं। शिकायतकर्ता को पुलिस कार्यालय से शिकायती प्रार्थना पत्र के संबंध में भी गुलाबी रंग की रिसीविंग दी जाएगी। हर थाने में जनसुनवाई के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: लड़की को पहले बहला फुसलाकर ले जाने और यौन उत्पीड़न का आरोप।
सभी शिकायत करता हुआ पीड़ितों से यह भी कहा गया है कि वह सर्वप्रथम अपनी शिकायत को लेकर सम्बंधित थाने पर जाए और यदि थाने पर उनकी सुनवाई न हो रही हो या रिसीविंग नहीं दी जा रही है, तो शिकायतकर्ता मोबाइल नम्बर 9454401738, जनशिकायत प्रकोष्ठ के मोबाइल नम्बर 9956455415 एंव लैंडलाइन नम्बर 05852-234066 पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
What's Your Reaction?






