हरदोई न्यूज़: 2 हफ़्तों से खराब पड़ी बिजली, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं ले रहे सुध।
परसपुर \ हरदोई। 2 हफ़्तों से खराब पड़ी बिजली की कोई सुध लेने वाला नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशो को दर-किनार कर अपनी मस्ती मे मस्त है अधिकारी, कर्मचारी और इसका खामियाजा ग्रामीणो को भुगतना पड़ रहा है इस उमस भरी गर्मी से बिजली न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार बने अनजान।
इसे भी पढ़ें:- बरेली: मंगेतर ने पहले लड़की का गला रेता फिर ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या
मामला विकास खण्ड आहिरोरी की ग्राम पंचायत परसपुर में बीते 15 दिनों से बिजली खराब पडी है, विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक लाइन सही नहीं कराई गई है। इस गर्मी में बिजली के अभाव में लोग परेशान हो रहे हैं। इटौली पावर हाउस से जुड़े अघोषित बिजली कटौती को बढ़ावा दे रहा पावर हाउस, ग्रामीणो का आरोप है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन करो और जिम्मेदारों को समस्या बताने के बाद निस्तारण नहीं किया जाता है।
What's Your Reaction?