बलिया न्यूज़: धूमधाम से निकला महावारी झंडे का जलूस, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र। 

Aug 21, 2024 - 11:43
 0  41
बलिया न्यूज़: धूमधाम से निकला महावारी झंडे का जलूस, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र। 

Report- S.Asif Hussain zaidi

  • जिसकी झांकियां रही आकर्षक का केंद्र,और विभिन्न अखाड़ो के खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज़ करतब, डीजे की तेज आवाज सुनकर नगर मजिस्ट्रेट ने अपने ही कानों किया बंद।

ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां परंपरा के मुताबिक सावन माहिनें कि पूर्णिमा के दिन निकलने वाला ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस देर रात तक व्यापक सुरक्षा के बीच सकुशल समपन्न  हुआ। जुलूस में शहर की  नौ कमेटियां रही इस बार शामिल। राम भक्त हनुमान के जयकारों के साथ दोपहर बाद सड़कों पर निकाला महावीर झंडा जुलूस सभी अखाड़ा कमेटियों के  खिलाड़ियों ने खूब लाठियां भांजी और दिखाएं करतब। 

ऊंचे ऊंचे बड़े-बड़े डीजे की धुन पर बच्चे और युवा थिरकते  नज़र आए तो वही, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने डीजे की तेज आवाज को सुनकर अपने ही हाथों से अपने कानों को बंद करते  नज़र आए। पहला जालूस  लगभग रात 8.45 पर बिशुनीपुर मस्जिद से पास से गुजर गया, इसके बाद लगभग रात 9:45 पर नगर कमेटी का अखाड़ा पास हुआ तो इस बार महावीरी झण्डे का आखिरी जुलूस रात 12,25 पर बिशनीपुर मस्जिद से पार कराकर प्रशासन ने चैन की सांस ली।

इसे भी पढ़ें:- बरेली: मंगेतर ने पहले लड़की का गला रेता फिर ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या

बात सुरक्षा व्यवस्था और साफ़ सफाई कि करें तो नगर पालिका की तरफ़ कि गई सड़कों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करे तो, बड़ी मस्जिद गुदरीबाजार और बिशुनीपुर मस्जिद के चारों मजबूत ब्रैकेटिंग के साथ साथ भारी संख्या मे पुलिस बल कि तैनाती रही। इस दौरान बड़े वाहनों का नगर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहा, चौराहों पर खासतौर से बिशुनीपुर मस्जिद चौराहे पर सीसी कैमरे की निगाहों में सारा मंजर कै़द होता रहा। 

बात प्रशासनिक आमले की किया जाए तो जिले के आला अधिकारी मौके से नदारत रहे, तो वही नगर मजिस्ट्रेट इंद्र कुमार द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी गौरव वर्मा की सक्रियता और कडी़ मेहनत से जुलूस को  सकुशल संपन्न कराया। बिशुनीपुर मस्जिद चौराहे के पास के पास बने मंच पर प्रदेश  सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बैठकर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने के साथ  अखाड़े के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।