बिजनौर न्यूज़: गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों को दबोचा।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली तो तीसरा अंधेरा का मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब।
इसे भी पढ़ें:- Mpox अपडेट: सफदरजंग अस्पताल को बनाया गया मंकीपॉक्स सेंटर, AIIMS में भी पांच बेड आरक्षित
मुखबीर की सूचना पर नगीना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नगीना के अलीदादपुर रोड पर पीर के पीछे आम के बाग में गाय काटने की कर रहे थे बदमाश तैयारी बदमाशों ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग के जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की ओर से लगी गोली एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया लेकिन उसको भी पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है बदमाशों के खिलाफ थाना नजीबाबाद में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं बदमाश नजीबाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं पुलिस को दो तमंचे जिंदा कारतूस व गोकशी करने के औजार मिले हैं।
#बिजनौर
गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली तो तीसरा अंधेरा का मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब... @bijnorpolice @Uppolice pic.twitter.com/QZ46m2e8gP — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 21, 2024
राम अर्ज आर्य एसपी देहात बिजनौर
What's Your Reaction?