Ballia Double Murder: कलयुगी बेटे ने मां और पडो़सी महिला को उतारा मौत के घाट, जाने क्या है पूरा मामला।
जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताखा चौकी के क्षेत्र अंतर्गत बिसुनपुरा पियरही गांव की है, जहां शनिवार कि दोपहर लगभग ....
Report- S.Asif Hussain zaidi
Ballia News: खबर जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताखा चौकी के क्षेत्र अंतर्गत बिसुनपुरा पियरही गांव की है, जहां शनिवार कि दोपहर लगभग 12 बजे एक 22 वर्षीय कलयुगी बेटे प्रतीक पांडेय ने फावडे से वार कर अपनी 49 वर्षीय मां विमला देवी की निर्मम हत्या कर दी।
शोर सुनकर बचाने पहुंची पडो़स की 55 वर्षीय छाया देवी कि भी हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी गौरव वर्मा अपने दल बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्यारे युवक प्रतीक को मौके से ही हिरासत में लेने के साथ हत्या म़ें प्रयुक्त फावडे़ को कब्जे लेकर जांच में जुट गई।
Also Read- Hardoi News: महिला के साथ मारपीट, छेड़छाड़ कर धमकी देने का आरोप।
बता दे किसी बात को लेकर भाई बहन की आपस में हुई तकरार में बहन की उंगली को भाई ने दातों से चबाने लगा, तभी बेटी की दर्द भरी चीख़ सुनकर बचाने पहुंची मां के सर पर बेटे नें फावड़े से वार कर हत्या कर दिया,शोर सुनकर बीच बचाव करने गयी पडोस की बुजुर्ग महिला पर भी प्रहार कर मौत घाट उतार दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी।
#Ballia News: खबर जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताखा चौकी के क्षेत्र अंतर्गत बिसुनपुरा पियरही गांव की है, जहां शनिवार कि दोपहर लगभग 12 बजे एक 22 वर्षीय कलयुगी बेटे प्रतीक पांडेय ने फावडे से वार कर अपनी 49 वर्षीय मां विमला देवी की निर्मम हत्या कर दी।@balliapolice pic.twitter.com/MN2z2t1uSz — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 23, 2024
विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक
What's Your Reaction?