Ballia News: वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्दकी साहब ईमानदारी एवं सादगी के थे प्रतीक- अध्यक्ष क्रिमिनल बार
क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. सिद्दकी साहब को हमलोग इसलिए याद करते है कि वह एक मात्र अधिवक्ता ही नहीं बल्कि अपने व्यक्तिवों एवं कृत्यों का...

स्व.वरिष्ठ अधिवक्ता व डी जी सी क्रिमिनल के तैल चित्र का हुआ अनावरण
Report-S.Asif Hussain zaidi/Advocate T N.Yadve
By INA News Ballia.
विधि संवाददाता बलिया: वरिष्ठ अधिवक्ता एवं डी जी सी क्रिमिनल के पद को सुशोभित करने तथा बेहद ईमानदार छवि को जीवंत रूप देने वाले एम ए सिद्दकी के तैल चित्र का अनावरण क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में ऊपरी तल पर संपन्न हुआ।
जिसमें क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. सिद्दकी साहब को हमलोग इसलिए याद करते है कि वह एक मात्र अधिवक्ता ही नहीं बल्कि अपने व्यक्तिवों एवं कृत्यों का छाप बखूबी व ईमानदारी पूर्वक करके अधिवक्ता समुदाय में अमिट छाप छोड़ा है। जिससे नवयुवक अधिवक्ताओं को सीख लेने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में पूर्ण अध्यक्ष गण डॉ निर्भय नारायण सिंह,कौशल कुमार सिंह , देवेंद्र नाथ मिश्रा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, हरिवंश सिंह उनके जूनियर रामकृष्ण यादव, शैलेष कुमार सिंह , उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पप्पू, शेषनाथ तिवारी, चंद्रजीत सिंह यादव ,हरेंद्र सिंह, हर्ष नारायण प्रसाद, कमलेश कुमार यादव, के अलावा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन महासचिव रामविचार यादव ने किया।
What's Your Reaction?






