Ballia News: न्यायालय का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगा कर रिलीज भेजना, पड़ा भारी। 

कोतवाली पुलिस अभी कई जलसाजो का करेंगी भांडा फोड़ ...

Sep 14, 2024 - 11:51
 0  73
Ballia News: न्यायालय का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगा कर रिलीज भेजना, पड़ा भारी। 

Report-  सै०आसिफ हुसैन जैदी के साथ त्रिभुवन यादव विधिसंवाददाता

बलिया दीवानी न्यायालय के कैंपस में फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजो का धीरे धीरे भंडा फोड़ शुरू हो गया है अभी कुछ ही माह पहले उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के फर्जी हस्ताक्षर करके चार सौ बीसी करते हुए कई लड़कों का नियुक्ति किया गया था जिसमे कई लोग जेल  भी जा चुके है वह मामला अभी शांत भी नही हुआ कि दूसरा ऐसा जिन्न पैदा हुआ कि शायद सुनकर आप भी भौंचक हो जायेंगे जिसमे कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरगंज निवासी दीपांशु गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता को सी जे एम पराग यादव ने न्यायिक अभिरक्षा में चौदह दिनों के रिमांड पर पूछताछ करने के उपरांत जिला जेल भेजने का आदेश पारित की है।

Also Read- Arvind Kejriwal: जेल की सलाखें भी मुझे कमजोर नही कर पाई, मैं सही था इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया..

अभियोजन के मुताबिक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के लिपिक ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि आदेश 23अगस्त 2024 अपराध संख्या 22/2024, सरकार बनाम अभिषेक सिंह, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम , थाना सहतवार व अपराध संख्या 25/2024 ,सरकार बनाम मिथिलेश अंतर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम सहतवार से संबंधित रिलीज आदेश पर फर्जी हस्ताक्षर एवं कार्यालय की मोहर लगाकर जारी किया गया है जो मेरे कार्यालय से जारी नही है। उक्त आवेदन को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली ने जांच पड़ताल शुरू किया और 11सितंबर 2024को चार सौ बीसी कर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज किया। अभी विवेचना कोतवाली पुलिस बताने में अक्षम दिख रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।