Pilibhit News: गोमती ज्ञान उत्सव परीक्षा के विजेताओं को किया जायेगा पुरुस्कृत।
खदीजा सईद, लक्ष्य प्रताप सिंह और प्रवीन कुमार ने मारी बाजी...
पीलीभीत। शिक्षक दिवस के अवसर आयोजित हुई गोमती ज्ञान उत्सव परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थियों को शनिवार को तहसील कलीनगर के गोमती सभागार में पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
लखनऊ की लाइफ लाइन अवध की शान आदि गंगा माँ गोमती नदी का उद्गम स्थल जनपद पीलीभीत के माधोटांडा गांव के गोमत सरोवर जिसे फुल्हर झील भी कहा जाता है से हुआ है । इसी लिए जनपद पीलीभीत को गोमती नगरी के रूप में भी जाना जाता है। इस पवित्र तीर्थ धाम एवं नदी के पुनरुद्धार के लिए वर्ष 2018 में तत्कालीन जिलाधिकारी डाक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट का गठन किया था। ट्रस्ट गठन के बाद पवित्र तीर्थ धाम पर धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन होने लगे इसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर मां गोमती ज्ञान उत्सव परीक्षा का आयोजन किया गया था इस सामान्य ज्ञान परीक्षा में जनपद के 32 स्कूल कालेज के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।इस सामान्य ज्ञान परीक्षा 883 विद्यार्थियों ने आवदेन किया था। सामान्य ज्ञान उत्सव प्रतियोगी परीक्षा में 807 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Also Read- DeperAI Superpower 65W: आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, सेल 15 सितंबर से शुरू
सामान्य ज्ञान परीक्षा में 18 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की जिसमें माडल बालिका इंटर कॉलेज शेरपुर की 9 वीं कक्षा की छात्रा खदीजा सईद ने 30.33अंक पाकर प्रथम,सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरनपुर के 12वीं कक्षा के लक्ष्य प्रताप सिंह ने 30.00 अंक पाकर द्वितीय और मिशन पब्लिक स्कूल नबावगंज बरेली के 9 वीं कक्षा के छात्र प्रवीन कुमार ने 28.00अंक पा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 15 विद्यार्थियों ने भी प्रोत्साहन सूची में अपना स्थान बनाया। पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी विजेता विद्यार्थियों को तहसील कलीनगर के सभागार में पुरुस्कृत किया जायेगा जिसमें प्रथम विजेता को इक्यावन सौ, द्वितीय को इक्कीस सौ, तृतीय को ग्यारह सौ एवं प्रोत्साहन विजेताओं को पांच पांच सौ रुपए प्रदान कर पुरूस्कृत किया जायेगा।
कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत
What's Your Reaction?