DeperAI Superpower 65W: आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, सेल 15 सितंबर से शुरू

DeperAI Superpower 65W एडेप्टर की कीमत Rs. 1,499 है। यह स्लीक व्हाइट और बोल्ड डार्क ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, Superpower 65W PRO की कीमत Rs. 1,999 है जिसे वाइब्रेंट डार्क ब्लू और आई कैचिंग येलो कलर में लॉन्च किया गया है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। सेल 15 सितंबर से शुरू होगी।
DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर को 15 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। DeperAI ने AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर का डिजाइन इस तरीके से बनाया है कि इसके जरिए आप गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें एक सुपरपावर 65W एडप्टर है। इसमें आपको सिंगल यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। इस एडप्टर को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर अमेजन से केवल 1499 रुपए में खरीद सकते हैं।
दूसरी ओर सुपरपावर 65W Pro एडप्टर है, जिसे आप केवल 1,999 रुपए में ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इस चार्जर में ड्यूल यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर को कंपनी ने मल्टी कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनका चुनाव कर सकते हैं।
DeperAI Superpower 65W एडेप्टर्स में UFCS Fusion Fast Charging फीचर है। इनकी इनपुट रेंज 50/60Hz पर 100-240V है। कंपनी ने इन्हें इंटरनेशनल वोल्टेज और फ्रिक्वेंसी स्टैंडर्स के साथ मैच करते हुए डिजाइन किया है। कंपनी ने इनमें AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है।
Superpower 65W में सिंगल USB-C पोर्ट मिलता है। इसकी आउटपुट रेंज 5V/3A से लेकर 20V/3।25A तक है। वहीं Superpower 65W PRO में डुअल USB-C पोर्ट हैं और एक USB-A पोर्ट है। यह 45W+20W और 45W+18W की आउटपुट कॉम्बिनेशन सपोर्ट करता है। यह एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है। यह कई तरह की आउटपुट जैसे 5V/3A, 9V/3A, 12V/3A, 15V/3A, और 20V/3।25A को सपोर्ट करता है।
टेक कंपनी DeperAI ने नए यूनिवर्सल एडेप्टर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये GaN वॉल एडेप्टर्स अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर किए हैं। इनके नाम Superpower 65W और Superpower 65W PRO हैं। इनमें UFCS Fusion Fast Charging फीचर है। इनपुट रेंज 100-240V है। कंपनी ने इन्हें इंटरनेशनल वोल्टेज और फ्रिक्वेंसी स्टैंडर्स के साथ मैच करते हुए डिजाइन किया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से।
दोनों ही एडेप्टर्स में 10 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन है। DeperAI की स्थापना OnePlus के पूर्व एक्सिक्टिव Jim Zhang ने की थी। कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है। पहले प्रोडक्ट के तौर पर इसने इन GaN वॉल एडेप्टर्स को लॉन्च किया है।
What's Your Reaction?






