Pilibhit News: महामहिम राज्यपाल का जनपद में चार जून को आगमन , जिला प्रशासन अलर्ट, तैयारियां शुरू।
पीटीआर के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगी महामहिम, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं रेड क्रॉस के पदाधिकारियों के साथ करेंगी बैठक...

रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत
पीलीभीत। जनपद में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 4 जून को पीलीभीत पहुंचेगी ।उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। महामहिम का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा उन रास्तों को तेजी से दुरुस्त कराया जा रहा है और महामहिम जहां रात्रि विश्राम करेगी उस वीवीआईपी गेस्ट हाउस को खूबसूरत लुक दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक बार फिर से पीलीभीत की धरती पर आ रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल दुधवा नेशनल पार्क से कार द्वारा सुबह दस बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचेगी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी सभागार में सुबह 10.30 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। करीब एक घंटे बाद राज्यपाल 10 मिनट की बैठक रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ करेंगी।इसके बाद महामहिम पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वीवीआईपी गेस्ट हाउस मुस्तफाबाद को रवाना हो जाएंगी ,जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। दूसरे दिन 5 जून को सुबह दस बजे महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का वितरण करेगी।
शाम को विश्व प्रसिद्ध चूका बीच को रवाना होगी जहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वहां वह एक घंटे रुकेगी। शाम छः बजे रात्रि विश्राम के लिए राज्यपाल वापस मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस आ जाएगी।तय कार्यक्रम के अनुसार छः जून को महामहिम राज्यपाल पुलिस लाइन पहुंचेगी। 9.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।
महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर न रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी है ।महामहिम राज्यपाल का काफिला जनपद मुख्यालय से जिस मार्ग से गुजरेगा उस मार्ग को तेजी के साथ दुरुस्त कराया जा रहा है और जहां रात्रि विश्राम करेगी वहां भी रंग रोशन करके खूबसूरत बनाया जा रहा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे को लेकर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ स्वयं तैयरियों एवं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
- ढाई साल पहले जनपद में महामहिम का तीन दिवसीय हुआ था आगमन
जनपद में ढाई साल पहले 21 नवंबर 2022 को पहली बार महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय भ्रमण पर पहुंची थी। उस समय महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वन विभाग के वीट वाचर, श्रमिक,महावत एवं वायरलेस आपरेटरों को फील्ड किट वितरण की थी। भारत नेपाल सीमावर्ती गांव नौजलिया नकटहा,ढकिया ताल्लुक महाराजपुर में जनसंवाद किया था। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एंव आशाओं को भी किट वितरण की थी।
- पीलीभीत में राज्यपाल मना चुकी है अपना 81वां जन्मदिन
जब पिछले बार ढाई साल पहले महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीलीभीत पहुंची थी तब उनके रुकने का कार्यक्रम थाना माधोटांडा क्षेत्र के बाइफरकेशन में ब्रिटिश कालीन खूबसूरत वीवीआईपी हैड वर्क्स खंड शारदा नहर बरेली का निरीक्षण भवन में था जहां उन्होंने अपनी बेटी के साथ अपना 81 वां जन्मदिन भी मनाया था।
What's Your Reaction?






