Pilibhit News: एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, दो वाहनों के किया सीज सात वाहनों काटे चालान। 

चेकिंग के दौरान तीन वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करता पाया गया...

Sep 20, 2024 - 19:58
 0  15
Pilibhit News: एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, दो वाहनों के किया सीज सात वाहनों काटे चालान। 

पीलीभीत। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा ओवरलोड एवं अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बीसलपुर एवं पूरनपुर मार्ग पर गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करता पाया गया, जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक वाहन को ईटगांव पुलिस चौकी तथा एक वाहन को थाना गजरौला में सीज किया गया, ओवरलोड संचालित पाया गए तीसरे वाहन के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। उपरोक्त तीनों वाहनों से  क्रमशः 58500, 76000 एवं 36000 रुपए जुर्माना प्रशमित किया गया।  तीनों वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक रेता बजरी इत्यादि का परिवहन कर रहे थे।

Also Read- Kasganj News: सफाई कर्मियों की हड़ताल में हंगामा, चेयरमैन पुत्र पर महिला को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप।

अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे वाहनों की  चेकिंग में एक बस जिसका परमिट मार्च 2024 में ही समाप्त हो गया था, बिना वैध परमिट चलती पाई गई । परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई। दो अन्य वाहन फिटनेस फेल में संचालित पाए गए तथा  तीन वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना संचालित होते पाए गए इन सभी पांच वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ द्वारा की गई प्रवर्तन कार्रवाई में दो वाहनों के विरुद्ध सीज एवं सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 1,91,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।

कुँवर निर्भय सिंह
 आईएनए पीलीभीत
उत्तर प्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।