Pilibhit News: जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।
बन्दियों से जानी समस्याऐं और समस्याओं के निस्तारण करने के दिये निर्देश....

पीलीभीत। जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश द्वारा कारागार में बन्दियों के किशोर बैरक, महिला बैरक सहित अन्य बैरकों, भोजनालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा महिला बैरक में महिला बंदियों से बातचीत करते हुये उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
जनपद न्यायाधीश द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डाॅक्टर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बीमार बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप बंदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप बंदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कारागार की साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
Also Read- Pilibhit News: एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, दो वाहनों के किया सीज सात वाहनों काटे चालान।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज/पूर्ण कालिक सचिव सुनील कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता, जेल अधीक्षक राजेश पाण्डेय मौजूद रहे।
कुँवर निर्भय सिंह
आईएनए पीलीभीत
उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?






