Pilibhit: भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर हुई माॅकड्रिल, स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को किया गया जागरूक
Pilibhit News INA.
ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज, पीलीभीत में आग की माॅकड्रिल सुबह शुरू हुई। जिसमें ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा आग लगने की सूचना जिला इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर, पीलीभीत को दी गई। ई0ओ0सी0 में तैनात कर्मचारियों द्वारा तत्काल पुलिस कन्ट्रोल व वायरलेस पर सूचना दी गई। ई0ओ0सी0 द्वारा तत्काल अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह को अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर तत्काल उपस्थित होकर स्कूल में लगी आग के सम्बन्ध में माॅक एक्सरसाइज का प्रदर्शन करते हुये छात्र छात्राओं को आग पर काबू करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । जिसमें लोगो को यह सिखने को मिला कि कही पर भी आग लगने की दुर्घटना होने पर कैसे उस पर काबू पाना और फसे हुये लोगो को कैसे सुरक्षित करना है । ड्रमण्ड राजकीय इण्टर में दो व्यक्ति के घायल होने पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुये, प्रदर्शन करते हुये माॅक एक्सरसाइज सम्पन्न किया गया।
अग्निशमन अधिकारी द्वारा माॅक एक्सरसाइज के दौरान कालेज के छात्रों को सिलेण्डर में लगी आग को बुझाने के तरीके बताये गये कि यदि सिलेण्डर में आग लग जाये तो घबराना नहीं है, क्योकि सिलेंडर एकदम से ब्लास्ट नही होता है, जैसे ही सिलेंडर में आग लगती दिखे, तुरन्त बडी़ सी चादर को पानी में भिगोकर गैस सिलेंडर को ढक देना है आदि। विद्यालय में माॅक एक्सरसाइज के माध्यम से छात्र छात्राओं को अग्निसुरक्षा पर विशेष बल देते हुये, आग लगने के दौरान क्या करें, क्या न करें, के बारे में जागरूक किया गया । माॅक एक्सरसाइज का उद्देश्य जनपद स्तर पर उपलब्ध संसधानों को मापना है। जनपद स्तर पर यदि कोई ऐसी घटना हो जाये तो उस घटना से किस प्रकार काबू पाया जाना है । अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम जनपद स्तर पर तीन महीने अथवा छः महीने पर आयोजित होते रहने चाहिये, जिससे लोगो को अधिक से अधिक अवेयर/जागरूक किये जाने में सफल हो सकें।
इसी प्रकार जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर पीलीभीत में भूकम्प आधारित राज्य स्तरीय माॅक ड्रिल का क्रियान्वयन किया गया,जिसका उद्देश्य आम जनमानस,समुदाय को भूकम्प से बचाव हेतु पहले से क्या-क्या और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा भूकम्प के दौरान व बाद में क्या करें इसके बारे में एन0डी0आर0एफ0 टीम के ए0एस0आई0 रामानंद पाण्डेय के नेतृत्व में भूकम्प सुरक्षा का माॅकड्रिल अभ्यास करके सफलता पूर्वक दिखाया गया। साथ ही भूकम्प में फंसे एक व्यक्ति को रेस्क्यू करते हुये प्रर्दशन किया गया।
साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि भूकम्प के दौरान बिल्डिंग से पर्याप्त दूरी बना लेनी चाहिये तथा भूकम्प के दौरान बिल्डिग में लगी लिफ्ट कर प्रयोग नहीं करना चाहिये, सीढ़ियों का ही प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। एन0डी0आर0एफ0 और अग्निशमन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि भूकम्प और अग्नि से कैसे अपने आप को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित करना है। माॅकड्रिल अभ्यास में जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपरजिलाधिकारी(वि0/रा0) ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सी0ओ0 सिटी दीपक चतुर्वेदी, एवं जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी व शहर कोतवाल व डिप्टी सी0एम0ओ0 सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?