Pilibhit: जिलाधिकारी ने चक मार्ग का किया मौका मुआयना, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sep 21, 2024 - 00:41
 0  67
Pilibhit: जिलाधिकारी ने चक मार्ग का किया मौका मुआयना, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Pilibhit News INA.

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के न्यूरिया हुसैनपुर निवासी शिकायतकर्ता मो. इमरान रजा की आईजीआरएस की शिकायत पर मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता द्वारा चक रोड की भूमि पर कब्जाकर्ता हबीब अहमद, कय्यूम आदि के द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की गई थी।  उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 221 रकवा 0.081 हे0 बतौर चकमार्ग अभिलेख में दर्ज है।

Also Read: Pilibhit: भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर हुई माॅकड्रिल, स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को किया गया जागरूक

शिकायतकर्ता वर्तमान में अपने निजी कार्य से बाहर निवास करते हैं। स्थल पर शिकायतकर्ता के परिवारजनों व अन्य खातेदारों की उपस्थिति में चकमार्ग की पैमाइश कर निशान लगाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कब्जा मुक्त चकमार्ग की स्थिति को देखा एवं ग्राम प्रधान को चकरोड निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी मरौरी, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट: कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow