Kasganj News: सफाई कर्मियों की हड़ताल में हंगामा, चेयरमैन पुत्र पर महिला को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप।
चेयरमैन पुत्र समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर, जांच मे जुटी पुलिस।

कासगंज: अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल में आज हंगामा हो गया , आरोप है चेयरमैन पुत्र सोमेंद्र उर्फ भोला ने 25 साथियों के साथ महिला सफाईकर्मी अनीता के साथ जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और गंदी गंदी गालियां दी। मामले की जानकारी मिलते ही आंदोलनरत सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचे तथा चेयरमैन पुत्र से महिला को बचाया। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चेयरमैन पुत्र सोमेंद्र उर्फ भोला सफाई कर्मचारियों को जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है।
-
चेयरमैन ने भी कोतवाली मैं दी तहरीर, सफाईकर्मियों पर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप।
कासगंज: हड़ताल सफाईकर्मियों और चेयरमैन के बीच बड़ी तकरार मैं आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, पूरे मामले मैं चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने भी थाने में तहरीर दी है। महिला चेयरमैन का आरोप है कि जैन धर्मशाला के सामने स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए वो भी पहुंची थीं। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का नेतृत्व कर रहे सोनू भंडारी ने सफाई व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया , चेयरमैन का आरोप कि सोनू भंडारी अपने साथी मोहित, राजेश, मुकेश , रामखिलाडी तथा राजकुमार व 15 से 20 लोग आ गए जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। आरोप है कि सफाई कर्मियों ने उन्हें सारे बाजार बेइज्जत किया और उनके कपड़े फाड़ डाले, जब उनके पति और बेटे ने घटना का विरोध किया तो उनके बेटे और पति पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बौहरे पर भी जानलेवा हमला किया।
Also Read- Varanasi News: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग।
महिला सफाईकर्मी और चेयरमैन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, पूरे मामले मैं पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जांच मैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी - राजेश भारती एएसपी
#कासगंज।सफाई कर्मियों की हड़ताल मैं हंगामा, चेयरमैन पुत्र पर महिला को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप।
चेयरमैन पुत्र समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर, जांच मैं जुटी पुलिस।@kasganjpolice@DmKasganj @UPGovt https://t.co/PhgsefjK2l pic.twitter.com/hInpTXBpbz — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 20, 2024
What's Your Reaction?






