Deoband News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 15000रू के इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार।
सात साल से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को देवबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार....
देवबंद: सहारनपुर पुलिस के निर्देशन में वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकार देवबंद के साथ देवबंद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में 20-9 -2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना देवबंद पुलिस टीम द्वारा सात साल से फरार चल रहे 15000 रुपए के इनामी एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्त शमशेर निवासी अनूपगढ़ थाना सदर जनपद जींद हरियाणा को पुलिस ने पिलर नम्बर 2 से गिरफ्तार किया।
प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीओ देवबंद रविकांत पारासर ने बताया कि थाना देवबंद में शममशेर निवासी हरियाणा जो 2017 से फरार चल रहा था सरकार की तरफ से उस पर 15 हजार का इनाम भी था उसकि गिरफ्तारी हुई है उन्होंने बताया कल रात हमारी पुलिस टीम द्वारा देवबंद के पिलर नम्बर दो से उसे गिरफ्तार किया गया है इस पर देवबंद थाना में 331/17 मुकदमा कायम है जो वांछित चल रहा था और इसका कोर्ट से वारंट भी था प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?