Deoband : बिजली वसूली टीम पर ग्राम प्रधान और भाई का हमला, नोटिस फाड़े और धमकी दी
पंकज कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रणखंडी बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर देवी सिंह के साथ मामचंद, राजकुमार, निकेश और सुमित को ले
देवबंद। घलौली गांव में राजस्व वसूली के लिए नोटिस देने गई विद्युत निगम की टीम पर ग्राम प्रधान मोनू कुमार और उसके भाई बोबिंद्र ने हमला किया। टीम के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा सहित कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पंकज कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रणखंडी बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर देवी सिंह के साथ मामचंद, राजकुमार, निकेश और सुमित को लेकर घलौली गांव पहुंचे थे। वहां सेक्शन-3 के तहत राजस्व वसूली के नोटिस देने गए थे। ग्राम प्रधान मोनू कुमार और उसके भाई बोबिंद्र ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने टीम पर मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने नोटिस सहित अन्य सरकारी कागजात फाड़ दिए।
शर्मा ने शिकायत में यह भी कहा कि आरोपियों ने धमकी दी कि गांव में कोई बिजली अधिकारी वसूली या कनेक्शन काटने के लिए आएगा तो उसे रोका जाएगा। इस घटना के बाद टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शिकायत के आधार पर मोनू कुमार तथा बोबिंद्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। मामला दर्ज होने के बाद जांच जारी है।
Also Click : Lucknow : प्रदेश की जनता ने सपा को दो बार रिजेक्ट किया और तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी: सूर्य प्रताप शाही
What's Your Reaction?