Deoband : दारुल उलूम पहुंचे एसएसपी, मोहतमिम समेत प्रमुख उलमा से मिले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी बृहस्पतिवार को इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम पहुंचे। उन्होंने मोहतमिम समेत प्रमुख उलमा ने मुलाकात
देवबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी बृहस्पतिवार को इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम पहुंचे। उन्होंने मोहतमिम समेत प्रमुख उलमा ने मुलाकात की और संस्था की लाइब्रेरी में ऐतिहासिक पुस्तकों का अवलोकन किया। संस्था के मेहमानखाने पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी का मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी का स्वागत किया। इस दौरान मोहतमिम ने एसएसपी को बताया कि मुल्क की आजादी में देवबंदी उलमा और दारुल उलूम देवबंद ने अहम किरदार निभाया और बड़ी कुर्बानियां दी, उन्हें तहरीक-ए-रेशमी रुमाल की तारीख से भी अवगत कराया गया।
इसके उपरांत एसएसपी ने संस्था में स्थित लाइब्रेरी में रखी ऐतिहासिक पुस्तकों का अवलोकन किया और उनके रख रखाव के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने संस्था परिसर में तैयार हो रही गोलाकार लाइब्रेरी और एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया को भी देखने पहुंचे। इस मौके पर मोहतमिम कार्यालय के प्रभारी मुफ्ती रिहान कासमी, मौलाना मुकीमुद्दीन, लाइब्रेरी इंचार्ज मौलवी शरीफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Also Click : Lucknow : प्रदेश की जनता ने सपा को दो बार रिजेक्ट किया और तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी: सूर्य प्रताप शाही
What's Your Reaction?