देवबंद: दारुल उलूम के छात्र का मोबाइल चोरी करने पर हंगामा
मामला मंगलवार की रात दस बजे का है। दारुल उलूम का एक छात्र किसी काम से मोहल्ला बड़जियाउलहक स्थित एक दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान वहां पहुंचा एक युवक उसका मोबाइल उठाकर भाग खड़ा हुआ। छात्र के शोर मचाने पर वहां खड़े उसके साथियों ने पी...
छात्रों ने चोर को दबोचा, दूसरे वर्ग का निकला आरोपी
By INA News Deoband.
एक दुकान से मदरसा छात्र का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को दारुल उलूम के छात्रों ने पकड़ लिया। जिसको लेकर हंगामा हो गया। चोर दूसरे वर्ग का होने का कारण सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में साथ ले गई।
मामला मंगलवार की रात दस बजे का है। दारुल उलूम का एक छात्र किसी काम से मोहल्ला बड़जियाउलहक स्थित एक दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान वहां पहुंचा एक युवक उसका मोबाइल उठाकर भाग खड़ा हुआ।
Also Read: देवबंद: एकमुश्त समाधान योजना में 142 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
छात्र के शोर मचाने पर वहां खड़े उसके साथियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। छात्र उसे लेकर मस्जिद रशीदिया पर पहुंच गए। जिसके चलते भारी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। पूछताछ में पता चला कि चोर दूसरे वर्ग का है।
जिसके चलते सूचना पाकर खानकाह पुलिस चौकी से दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और आरोपी को हिरासत में चौकी ले गए। वहीं, युवक को पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर दूसरे वर्ग के युवक भी कई बाइकों पर सवार होकर वहां पहुंच गए। हालांकि बाद में वह भी पुलिस चौकी चले गए।
What's Your Reaction?