Kasganj News: महिला वकील हत्याकांड में सभी आरोपी गिरफ्तार, कब खुलेगा मौत का राज ?

मोहिनी तोमर का किसने किया अपहरण, किसने, क्यों और कहां मारा , पुलिस के पास जवाब नहीं ? दोनों आरोपी वकीलों को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, 7 दिन का रिमांड मंजूर....

Sep 9, 2024 - 17:44
Sep 9, 2024 - 18:28
 0  178
Kasganj News: महिला वकील हत्याकांड में सभी आरोपी गिरफ्तार, कब खुलेगा मौत का राज ?
मेडिकल जांच के बाद आरोपी अधिवक्ता केशव मिश्रा को कोर्ट ले जाती पुलिस।

रिपोर्ट- अतुल यादव, कासगंज

कासगंज: महिला वकील मोहिनी तोमर हत्याकांड मामले मैं फरार चल रहे दोनों आरोपित वकीलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट मैं पेश किया, जहां दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सीजेएम नाहिदा सुल्ताना ने दोनों आरोपी वकीलों को 7 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

इस मामले में पुलिस अब तक मुकदमे में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन अब भी बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि महिला वकील मोहिनी तोमर की हत्या कैसे हुई ? उनका अपहरण किसने किया? किस जगह पर उन्हें मर गया? मृतका वकील मोहिनी तोमर के कपड़े और मोबाइल  पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है, मुकदमे के अनुसार नामित सभी छह आरोपियों ने मोहिनी तोमर हत्याकांड की साजिश रची है तो फिर जिस हत्यारोपी ने इस हत्याकांड को इन आरोपित वकीलों के इशारे पर अंजाम दिया है, पुलिस के हाथ अब तक उसकी गर्दन नहीं दबोच सके हैं।

मेडिकल जांच के बाद आरोपी अधिवक्ता मुनाजिर रफी को कोर्ट ले जाती पुलिस।

ऐसे में पुलिस की विवेचना पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं, लोगों के बीच मोहिनी तोमर हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें कुछ लोग पुलिस कार्यवाही को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि पुलिस अब तक सही हत्यारों तक पहुंच ही नहीं पाई है।

मोहिनी तोमर हत्याकांड में नामजद आरोपी केशव मिश्रा एडवोकेट और मुनाजिर एडवोकेट बीते दिनों से फरार चल रहे थे , पुलिस ने उन्हें रोडवेज बस स्टेंड से गिरफ्तार कर लिया और आज सुबह दोनों आरोपियों का मेडिकल करवा कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां खुद आरोपी अधिवक्ता केशव मिश्रा और मुनाजिर ने रिमांड का विरोध करते हुए अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और कहा कि बिना साक्ष्यों के मेरी गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है। बचाव पक्ष के वकील नरेंद्र कुमार ने आरोपित वकीलों का पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का संभावित समय 2 से 3 दिन पूर्व है , जबकि मृतका का पोस्टमार्टम गुमशुदगी दर्ज होने के 36 घंटे के उपरांत किया गया है , वहीं पूर्व डीजीसी रमेश चंद्र गोला ने बचाव पक्ष का तर्क रखते हुए कहा कि मुकदमें में नामित अधिवक्ता मुनाजिर रफी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है, जिसका पुलिस दुरुपयोग कर सकती है।

रिमांड स्वीकृत होने के बाद आरोपित अधिवक्ताओं को जेल ले जाती पुलिस।

आरोपी वकील केशव मिश्रा की दलील थी कि मृतका मोहिनी तोमर की अपने पड़ोसियों से भी रंजिश चल रही थी , इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था । अभियोजन अधिकारी द्वारा आरोपित अधिवक्ताओं की दलीलों का विरोध करते हुए कहा गया कि आरोपित अधिवक्ता है और कानून के ज्ञाता हैं ऐसे में उनके भाग जाने, सबूत मिटाने या फिर गवाहों को दबाव में लेने की प्रबल संभावना है इसके बाद सीजेएम नाहिदा सुल्ताना ने रिमांड स्वीकृत करते हुए आरोपित अधिवक्ताओं को 7 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार कासगंज भेज दिया।

  • आरोपित बोले ! उन्हें कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर कासगंज पुलिस को सौंपा।

कासगंज: कासगंज पुलिस का दावा है कि उन्होंने आरोपियों को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया जबकि आरोपियों का कहना है कि उन्हें कन्नौज पुलिस ने NH 91 पर स्थित टोल प्लाजा से शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे गिरफ्तार किया , गिरफ्तार करने के बाद कन्नौज पुलिस उन्हें कन्नौज पुलिस लाइन ले गई जहां पर शनिवार की रात्रि में ही करीब 2:00 बजे कासगंज पुलिस की टीम पहुंची जिन्हें कन्नौज पुलिस ने आरोपित अधिवक्ताओं को सुपुर्द कर दिया।

न्यायालय में मौजूद भारी पुलिस बल।

  • सोरों गेट पर गाड़ी चलाती दिखी मोहिनी तोमर का वीडियो विवेचना में शामिल नहीं कर रही पुलिस - केशव मिश्रा।

कासगंज: वकील मोहिनी तोमर हत्याकांड में आरोपी बनाए गए पांच अधिवक्ताओं में से एक अधिवक्ता केशव मिश्रा ने पुलिस की विवेचना पर सवाल खड़े किए हैं, अपनी ही रिमांड पर बहस करते हुए अधिवक्ता केशव मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि एएसपी राजेश भारती द्वारा उसे अपने मोबाइल में चार सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए थे जिसमें 3 सितंबर को दोपहर 2: 10 बजे मृतका मोहिनी तोमर जिलाधिकारी कार्यालय पर लाल रंग की गाड़ी में बैठती दिखाई दे रही हैं लेकिन गाड़ी का केवल बोनट दिखाई दे रहा है, उसी दिन की दूरी फुटेज में वही लाल गाड़ी राज कोल्ड स्टोरेज के सामने से तेजी से जाति हुई दिखाई दे रही है। उसी दिन की तीसरी फुटेज में वही लाल गाड़ी मराठा ढाबा के सामने जाम मैं फंसी दिखाई दे रही है , केशव मिश्रा के मुताबिक अगली फुटेज में सोरों गेट पर उक्त लाल गाड़ी मैं मृतिका मोहिनी तोमर काले रंग की हॉफ जैकेट और सफेद सूट पहने खुद गाड़ी चलाती दिखाई दे रही हैं, लेकिन ये फुटेज पुलिस ने विवेचना में सम्मिलित नहीं किया है और न ही एएसपी राजेश भारती का बयान विवेचक द्वारा दर्ज किया गया है जो विधि व्यवस्था के विपरीत है।

इसे भी पढ़ें:- Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का किया शुभारंभ।

  • सीसीटीवी फुटेज और एएसपी के बयानों को विवेचना में सम्मिलित करने का कोर्ट ने विवेचक को दिया निर्देश।

कासगंज: आरोपित वकीलों और उनके समर्थन में बचाव पक्ष से पेश हुए अधिवक्ताओं की मजबूत दलीलों को सुनने के बाद सीजेएम नाहिदा सुल्ताना की कोर्ट ने विवेचक लोकेश भाटी को निर्देशित किया है कि वे अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के बयान दर्ज करें और आरोपित अधिवक्ताओं द्वारा बताई जा रहे सीसीटीवी फुटेज को विवेचना में सम्मिलित करें, इसी के साथ ही कोर्ट ने आरोपित वकीलों को 7 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार कासगंज भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।