Ballia News: वेतन नहीं मिलने को लेकर शिक्षकों का D.I.O.S कार्यालय पर प्रदर्शन।
शिक्षकों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बेवजह 4 माह से वेतन रोक कर परेशान किया ...
Report-S.Asif Hussain zaidi
ख़बर बलिया से है जहां 4 महीने से वेतन नही मिलने को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक D.I.O.S कार्यालय पर अपनी मांगो को लेकर जबरदस्त पर प्रदर्शन किया। इन शिक्षकों का कहना है कि, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बे वजह 4 माह से वेतन रोक कर परेशान किया जा रहा है। ना कोई ऊपर का आदेश है नाही कोई पत्र जारी किया है। सिर्फ D.I O.S देवेंद्र कुमार साहब जब से आये है तब से ही साहब अपने तानाशाही रवैया के कारण से हम लोगों का बे वजह वेतन रोक कर परेशान किया जा रहा है। और हम लोगों का शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से शोषण परेशान किया जा रहा है।
Also Read- सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर नवाया शीश, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन किया
वेतन नहीं मिलने के कारण हम लोगों के साथ-साथ हम लोगों के परिवार को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।, लगातार बड़े-बड़े त्यौहार है, परिवार के जरूरी खर्चों के साथ-साथ बच्चों के फीस, बुजुर्ग मां-बाप की दवाओं के साथ साथ दीपावली जैसे बड़े त्यौहार की खुशी भी सामने है , पर लग रहा है दीपावली की खुशीयां भी हम लोग शायद नहीं मना पाएंगे। अगर हमारी बात नहीं मानी गई और हम लोगों का वेतन नहीं दिया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन आत्महत्या तक जा सकते हैं।
What's Your Reaction?