Amroha: अमरोहा में दूल्हे की बारात पर प्रेमिका का हंगामा, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद बारात लौटी खाली, दूल्हा पहुंचा हवालात।
जिले के ढक्का गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हापुड़ से आए दूल्हे अफसर अहमद की शादी में दावत के बीच गाजियाबाद की उसकी प्रेमिका अनम पहुंच
लोकेशन: अमरोहा
अमरोहा जिले के ढक्का गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हापुड़ से आए दूल्हे अफसर अहमद की शादी में दावत के बीच गाजियाबाद की उसकी प्रेमिका अनम पहुंच गई। दूल्हे की खुद की शादी में खाने के निवाला निगलने से पहले ही प्रेमिका ने 8 साल के रिश्ते का खुलासा करते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, एक लाख रुपये हड़पने और अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।रोते-बिलखते हुए युवती ने दूल्हे से निकाह की जिद पकड़ ली, जिससे दुल्हन पक्ष और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
दूल्हा अफसर,जो युवती का मामा का लड़का भी है, मौके पर घिर गया। बवाल इतना बढ़ा कि बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई और पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। प्रेमिका ने दुल्हे अफसर के 16 नवंबर को दूल्हे के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने एक लाख रूपए हड़पने और अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत पर गाज़ियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
Also Read- Sambhal: जिले में पहली बार बीएनएस के तहत सात दिन में रेप के दोषी को सज़ा।
What's Your Reaction?