Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर में उद्योग बंधु बैठक- निवेश मित्र और स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति पर जोर

उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का जल्द निपटारा किया

Jan 21, 2026 - 22:56
 0  1
Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर में उद्योग बंधु बैठक- निवेश मित्र और स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति पर जोर
Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर में उद्योग बंधु बैठक- निवेश मित्र और स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति पर जोर

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति, पीएम विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति और उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश मौजूद रहे। उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का जल्द निपटारा किया जाए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ओडीओपी वित्त पोषण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति पर चर्चा हुई।

अपर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई और उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि व्यापक प्रचार करें और लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। बैंकों में लंबित आवेदनों का फॉलोअप तेज करने और स्वीकृति-वितरण में गति लाने पर जोर दिया गया ताकि सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति बेहतर हो। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू और जीबीसी 5.0 के प्रस्तावों की समीक्षा की गई। उद्यमी मित्र विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के लिए 2000 करोड़ रुपये का लक्ष्य है और अब तक 1047 करोड़ रुपये के प्रस्ताव जीबीसी रेडी पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं। विभागों को अधिक एमओयू हस्ताक्षरित कराने के निर्देश दिए गए।

पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन करें और पात्र-अपात्र लाभार्थियों की सूची समय पर उपलब्ध कराएं। विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार उद्यमियों और व्यापारियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। अधिकारियों और बैंकों से अपेक्षा है कि युवाओं और नए उद्यमियों को प्राथमिकता दें। ओडीओपी योजना को और बढ़ावा देने पर बल दिया। बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना के नामित सदस्य शिव शंकर विश्वकर्मा, औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, उद्यमी और व्यापारी शामिल रहे।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow