Sambhal: सीजेएम विभांशु सुधीर के तबादले पर बवाल, सम्भल जिला कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, CM योगी के खिलाफ नारेबाजी।
सम्भल के तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर के तबादले को लेकर जिले में विवाद गहरा गया है। बुधवार को वकीलों ने जिला
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर के तबादले को लेकर जिले में विवाद गहरा गया है। बुधवार को वकीलों ने जिला न्यायालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके तबादले का विरोध किया और सम्भल में ही दोबारा तैनाती की मांग उठाई। इस दौरान वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, सम्भल हिंसा से जुड़े एक मामले में सीजेएम विभांशु सुधीर ने 9 जनवरी को बड़ा आदेश देते हुए एएसपी अनुज चौधरी समेत 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई थी। एक वर्ग इसे न्याय की जीत बता रहा था, जबकि बड़ी संख्या में लोग एएसपी अनुज चौधरी के समर्थन में सामने आए थे। बीते दिनों प्रदेश के न्याय विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए। इसी क्रम में सीजेएम विभांशु सुधीर को पदावनत करते हुए सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर सुल्तानपुर स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं सम्भल में तैनात सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह को नया सीजेएम नियुक्त किया गया। इस तबादले को लेकर नाराज वकीलों ने जिला कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया और इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए तबादला रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की गई। एक वकील ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि निष्पक्ष न्यायिक कार्यवाही करने वाले अधिकारी को सजा दी गई है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर न्यायिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर जारी है, जबकि वकीलों का आंदोलन आगे और तेज होने के संकेत दे रहा है।
Also Read- Sambhal: 'नफरत नहीं, एकता की ज़रूरत है': संत आनंद महाराज के बयान पर मौलाना वसी अशरफ का तीखा पलटवार।
What's Your Reaction?