Saharanpur: मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने सहारनपुर में एक्सक्लूसिव ऑन्कोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की। 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज सहारनपुर स्थित डॉ. अंकुर उपाध्याय क्लिनिक में अपनी एक्सक्लूसिव ऑन्कोलॉजी ओपीडी

Jan 21, 2026 - 17:35
 0  10
Saharanpur: मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने सहारनपुर में एक्सक्लूसिव ऑन्कोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की। 
मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने सहारनपुर में एक्सक्लूसिव ऑन्कोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की। 

सहारनपुर: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज सहारनपुर स्थित डॉ. अंकुर उपाध्याय क्लिनिक में अपनी एक्सक्लूसिव ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का उद्घाटन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के ऑन्कोलॉजी एवं हेड एंड नेक सर्जरी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. ख्याति भाटिया की मौजूदगी में किया गया।

डॉ. ख्याति भाटिया प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. अंकुर उपाध्याय क्लिनिक, सहारनपुर में उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान मरीज प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप कंसल्टेशन की सुविधा ले सकेंगे।

इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के ऑन्कोलॉजी एवं हेड एंड नेक सर्जरी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. ख्याति भाटिया, ने कहा, “जागरूकता की कमी के कारण लोग अक्सर शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं और बीमारी के एडवांस स्टेज में ही इलाज के लिए पहुंचते हैं। कैंसर की रोकथाम, लाइफस्टाइल में बदलाव और सेल्फ-एग्ज़ामिनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। ओरल, हेड और नेक कैंसर के इलाज में रोबोटिक प्रोसीजर एक बड़ी सफलता है, जो बिना निशान के इलाज संभव बनाता है। हालांकि, सबसे अहम बात अब भी समय पर डायग्नोसिस है, जो मरीज की जिंदगी में बड़ा फर्क ला सकता है।

इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने एडवांस्ड मेडिकल केयर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। अब सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अनुभवी विशेषज्ञ की सलाह और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ अपने शहर में ही मिल सकेगा।

Also Read- Lucknow : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लखनऊ में मंत्री राकेश सचान के आवास पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।