सहारनपुर: विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
किसानो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की व विभिन्न मांगों को लेकर सहारनपुर के जिलाधिकारी व सांसद इमरान मसूद को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चैधरी अनिल महला ने बताया कि भारतीय किसान संघ की जिला बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर परि..
By INA News Saharanpur.
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारीयो के द्वारा जिला बैठक का आयोजन कर किसानो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की व विभिन्न मांगों को लेकर सहारनपुर के जिलाधिकारी व सांसद इमरान मसूद को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चैधरी अनिल महला ने बताया कि भारतीय किसान संघ की जिला बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर परिसर में किया गया।
यह भी पढ़ें: डीएम की सख्ती और ईडी की धमक के बाद भी अवैध खनन कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अनिल महला ने कहा, आज केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियो के द्वारा किसान की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद इमरान मसूद व सहारनपुर के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि उनकी मांगों पर ध्यान देकर जल्द से जल्द उनका समाधान कराया जाए। ज्ञापन व बैठक के दौरान ठाकुर राजपाल, मोनू सैनी, विजय किरण पाल, कटार सिंह, राजकुमार ऋषिपाल, रामपाल, रणवीर राठौड़, देवेंद्र, धर्मपाल, विशाल, विनीत त्यागी, मनोज, कुलबीर सिंह,रमेश कुमार, रामसिंह कंवरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी अनिल महला व अमरीश राणा के द्वारा संचालन किया गया।
What's Your Reaction?