Hathras : हाथरस में मातृशक्ति की भव्य कलश यात्रा: राष्ट्रभक्ति के नारे गूंजे, हिन्दू सम्मेलन के लिए जनजागरण

यात्रा से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने संबोधित किया। उन्होंने मातृशक्ति से हिन्दू सम्मेलनों में भाग लेने की अपील की और कहा कि सम्मेलन का म

Jan 21, 2026 - 22:39
 0  2
Hathras : हाथरस में मातृशक्ति की भव्य कलश यात्रा: राष्ट्रभक्ति के नारे गूंजे, हिन्दू सम्मेलन के लिए जनजागरण
कार्यक्रम में उपस्थित पालिकाध्यक्ष स्वेता दिवाकर व अन्य जनप्रतिनिधि

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दाऊजी महाराज हिन्दू सम्मेलन समिति के तहत मातृशक्ति ने हिन्दू सम्मेलनों के जनजागरण के उद्देश्य से नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली। महिलाएं सिर पर कलश रखकर राष्ट्रभक्ति और पारंपरिक गीतों पर नाचती-गाती चलीं। भगवा झंडे लहराए गए और जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगे जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से भर गया।

यात्रा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से शुरू होकर घंटाघर, नजिहाई बाजार, मोती बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, सर्कुलर रोड, कमला बाजार और रामलीला ग्राउंड होते हुए वापस केंद्रीय विद्यालय पर समाप्त हुई। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। भव्य सजी बग्घी में बालिका को भारत माता के रूप में सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र बनी। यात्रा पहुंचने पर हर जगह भारत माता की आरती उतारी गई।

यात्रा से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने संबोधित किया। उन्होंने मातृशक्ति से हिन्दू सम्मेलनों में भाग लेने की अपील की और कहा कि सम्मेलन का मकसद समाज को जोड़ना, सांस्कृतिक मूल्यों को जगाना और नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ना है। मातृशक्ति संस्कृति की रक्षक है और समाज को नई दिशा देती है। एकजुट होकर सशक्त परिवार और समाज बनाती है। सभी जिम्मेदारी निभाएं तो सांस्कृतिक समाज के साथ मजबूत राष्ट्र बनेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने कहा कि नारी शक्ति समाज की रीढ़ है और ऐसे आयोजन महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन सारिका ने किया।

यात्रा में विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय ने सक्रिय भाग लिया। इसमें रूमी अग्रवाल, ऋतु गौतम, स्मृति पाठक, दीप्ति वार्ष्णेय, प्रियंसी वार्ष्णेय, संध्या आर्य, बबली चाहर, सारिका, प्रगति कौशिक, अखिलेश गुप्ता, पूनम सेंगर, दीक्षा कुशवाह, माधवी सिंह, शालनी पाठक, उषा पाठक, कवयित्री मीरा दीक्षित, दिशा कुशवाह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow