Lakhimpur : भूमि विकास बैंक प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन तय, भाजपा जिला कार्यालय में बधाई सभा
जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जो अपने कार्यकर्ताओं के योगदान और सम्मान को सर्वोच्च स्थान देती है। इसी कारण पार्टी ने योग्य और सम
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधियों और सभापतियों के चुनाव में सभी पदों पर एकल नामांकन होने से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी गई।
जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जो अपने कार्यकर्ताओं के योगदान और सम्मान को सर्वोच्च स्थान देती है। इसी कारण पार्टी ने योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को ही अवसर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि निर्वाचित प्रतिनिधि बैंक के माध्यम से किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के हित में बेहतर काम करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि सदर से राम प्रसाद कटियार, निघासन से शशिकांत चतुर्वेदी, पलिया से शिवचरण, गोला से आत्माराम वर्मा, फूलबेहड़ से प्रेम सागर, धौरहरा से कृष्ण कुमार मिश्रा, बेहजम से हरिशंकर श्रीवास्तव, मितौली से प्रदीप शुक्ला और मोहम्मदी से आलोक कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। एकल नामांकन के कारण सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, सहकारिता क्षेत्र में भाजपा की भूमिका और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। अंत में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को माल्यार्पण कर बधाई दी गई।
बैठक में जिला महामंत्री रामजी मौर्य, आशु मिश्रा, ज्योतिर्मय वार्टरिया, उमेश शुक्ला, रामजी दीक्षित, क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष शिवम शर्मा, निष्कर्ष मिश्रा, संतोष कुमारी, उमा राज, विनय गुप्ता, चीकू, शाहिद सहित कई जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?