Deoband : SIR में त्रुटियां दुरुस्त कराने में मतदाताओं को करनी पड़ रही भाग दौड़

एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत सामने आई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने मतदाताओं को परेशान कर रखा है। सर्दी के मौसम में भी मतदाताओं को खुद को साबित करने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। उम्र के आखि

Jan 21, 2026 - 21:42
 0  8
Deoband : SIR में त्रुटियां दुरुस्त कराने में मतदाताओं को करनी पड़ रही भाग दौड़
Deoband : SIR में त्रुटियां दुरुस्त कराने में मतदाताओं को करनी पड़ रही भाग दौड़

किसी को नहीं मिली रही बुजुर्गों के नाम वाली वोटर लिस्ट, किसी के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं

देवबंद। एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत सामने आई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने मतदाताओं को परेशान कर रखा है। सर्दी के मौसम में भी मतदाताओं को खुद को साबित करने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके कई मतदाता ऐसे भी थे जिन्हें जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकते देखा गया। बुधवार को नगर पालिका परिषद में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे लगी मिलीं।

यहां लगे शिविर में एसआईआर प्रक्रिया के तहत नोटिस मिलने वाले मतदाता त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए पहुंच रहे हैं। दिनभर उन्हें ठीक कराने के लिए मतदाताओं को भाग दौड़ करनी पड़ रही है। कुछ को बुजुर्गों के नामों की सूची प्राप्त नहीं हो रही है, जबकि कुछ लोगों को जन्म प्रमाण पत्र की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मतदाता तमाम तरह की आईडी और अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के बाद सुबह से लेकर शाम तक भाग दौड़ कर रहे हैं।

मोहल्ला पठानपुरा निवासी यासीन ने बताया कि वह साइकिल मिस्त्री हैं, सुबह दस बजे दुकान बंद कर त्रुटि दुरुस्त करने आए थे। लेकिन दोपहर दो बजे तक भी उनका नंबर नहीं आया। सैनी सराय निवासी 75 साल के महेंद्र पाल ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए उन्हें भाग दौड़ करनी पड़ रही है। पहले गांव में रहते थे और उस समय जन्म की तिथि कहां दर्ज होती थी। अब उनसे जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow