Deoband News: भारतीय किसान यूनियन ने किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौपा।
भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक) ने देवबंद के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर...
देवबंद: भाकियू (अराजनैतिक ) ने किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर देवबंद के एसडीएम कार्यालय मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे भाकियू (अराजनैतिक) के प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सिह ने किसानो की विभिन्न समस्याओ जैसे गन्ने का मुल्य पांच सौ रुपए किया जाए।ओर बिजली विभाग को किसानो को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए आदि समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौपा।
मिडिया से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिह ने बताया कि आज हमने संगठन की पहली मिटिंग देवबंद मे की इससे पहले हमने रामपुर,नकुड मे भी संगठन की मीटिंग की है किसानो की कुछ समस्याए थी जैस गांव मे टंकी लगाने के कारण सी सी रोड तोड दिए गए है।
Also Read- Ghazipur News: पीजी कालेज की छात्रा रचना तिवारी व रितिका गुप्ता को राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल।
जिन्हे ठीक किया जाए और राशन कार्ड के बनाने मे तेजी लाई जाए जैसी बहुत सारी समस्या है जो हमने एसडीएम साहब को ज्ञापन के माध्यम से बता दी है इस मौके पर भाकियू (अराजनैतिक) जिलाध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल शेर सिंह राणा मंडल अध्यक्ष आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?