Hardoi News: चोरी की साइकिल सहित दो चोर गिरफ्तार।
ट्युशन पढने वाले छात्र की घर के बाहर से साइकिल चोरी....
हरदोई। थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा साइकिल चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक चोरी की साइकिल बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
मामला थाना शाहाबाद के सैय्यदवाडा निवासी होरीलाल ने तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्युशन पढने वाले छात्र की घर के बाहर से साइकिल चोरी कर ली है। इस पर कार्यवाही करते हुए थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सुरजीत कुमार पुत्र बटेश्वर निवासी ग्राम सुहागपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई व कौशल पुत्र सोनपाल ग्राम कुतवापुर मजरा सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर को 01 अदद चोरी की साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?