Deoband : गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभात फेरी
भाई चंद्रदीप सिंह ने गुरू रामदास जी के बारे में बताते हुए कहा कि गुरू रामदास जी ने अमृतसर नगर की स्थापना कर वहां हरमंदिर साहिब बनाया जहां प्रतिदिन हजारों की सं
देवबंद : चौथे पातशाह साहिब श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से निशान साहिब की अगुवाई में प्रारंभ हुई प्रभातफेरी सुभाष चौक,कैलाशपुरम कालोनी, अशोक विहार, ब्रहमपुरी कालोनी, लाजपत नगर कालोनी, रेलवे रोड़ होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में भाई गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, चन्नी बेदी, हर्ष नारंग, हर्षप्रीत सिंह ने गुरवाणी गायन कर व संगतों ने धन गुरू रामदास के जयकारे लगाकर वातारण को भक्तिमय बना दिया।
भाई चंद्रदीप सिंह ने गुरू रामदास जी के बारे में बताते हुए कहा कि गुरू रामदास जी ने अमृतसर नगर की स्थापना कर वहां हरमंदिर साहिब बनाया जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में संगत दर्शन करती है और गुरू जी के चरणों में अरदास कर मुंह मांगी मुरादे पाते है। इस दौरान सतीश गिरधर, सचिन छाबड़ा, गुरजोत सिंह सेठी, हर्ष भारती, हेमंत गिरधर, राजपाल सिंह, विपिन नारंग, प्रिंस कपूर, अमन सेठी, सन्नी सेठी, संदीप धींगड़ा, अमृत सिंह, इंद्रजीत सिंह राणा, अनमोल उप्पल आदि मौजूद रहे।
Also Click : Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
What's Your Reaction?