Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा

पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बेहट पुलिस सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बे

Oct 7, 2025 - 23:29
 0  26
Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा

सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह अभियान नशे के कारोबार को रोकने और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बेहट पुलिस सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सीएचसी बेहट के पास मुर्तजापुर रोड पर अभियुक्त मिंटू, पुत्र करेसनलाल, निवासी ग्राम नगलाखुर्द, थाना बेहट, को पकड़ा।

तलाशी लेने पर उसके पास से 370 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के खिलाफ थाना बेहट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेश चंद, हेड कांस्टेबल राहुल राणा, कांस्टेबल ब्रजवीर राणा और बिट्टू कुमार शामिल थे।

Also Click : Baitul : बैतूल रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फिर गायब, नागरिकों में रोष

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow