Deoband : निर्माणाधीन घेर से खेलते समय गायब हुआ चार वर्ष का आहद, पुलिस और परिजन तलाश में जुटे, गुमशुदगी दर्ज
बन्हेड़ा खास गांव निवासी शराफत ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे भतीजा आहद घर के समीप बन रहे घेर में दो अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ समय
देवबंद। बन्हेड़ा खास गांव में निर्माणाधीन घेर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा शफक्कत का चार वर्ष का बेटा आहद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं।
बन्हेड़ा खास गांव निवासी शराफत ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे भतीजा आहद घर के समीप बन रहे घेर में दो अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ समय बाद वह वहां से गायब हो गया। तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। घेर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई जिसमें दो बच्चे आते दिखाई दे रहे हैं, जबकि आहद उनके साथ नहीं था। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। परिजनों से पूछताछ के बाद बालक की तलाश शुरु कर दी गई है।
Also Click : Hardoi : दो जगह गणना प्रपत्र भरने पर होगी एक साल की जेल या जुर्माना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
What's Your Reaction?