Deoband News: कव्वाली की जुगलबंदी ने समा बांधा, जमकर झूमे श्रोता।
मेले में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कव्वाली का महामुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध कलाकारों...
देवबंद। मेले में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कव्वाली का महामुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध कलाकारों के बीच कव्वाली की शानदार जुगलबंदी हुई। जिसका श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया।
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में कव्वाली का कार्यक्रम देवबंद-गंगोह बाइपास स्थित खुशी पैलेस में किया गया। उद्घाटन सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील गुर्जर ने फीता काटकर किया। मंच उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने नारियल तोड़कर और लोकजन शक्ति (पासवान) के राष्ट्रीय महासचिव राघव दास के अनुज अंकुर अग्रवाल ने दीप जलाकर और अजय गांधी ने शमा रोशन कर दिया।
सबसे पहले कार्यक्रम में सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण किया और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत कव्वाली के मुकाबले में अलीगढ़ से आए प्रसिद्ध कव्वाल हबीब पेंटर के पौत्र गुलाम फरीद पेंटर ने कव्वालियों की शानदार प्रस्तुति दी। श्रोताओं की फरमाइश पर उन्होंने दादा की मशहूर कव्वाली बहुत कठिन है डगर पनघट की सुनाकर समा बांध दिया। संभल से आई महिला कव्वाल सनम वारसी ने हम अपने भारत को बटने न देंगे सुना लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरा।
Also Read- UP News: सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग के लिये वसूला गया है 4.24 करोड़ रुपए का जुर्माना।
अंत में कलाकारों के बीच कव्वाली की जुगलबंदी भी हुई। जिसका श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया। अध्यक्षता उद्यमी अय्यूब बेग व संचालन आबाद अली ने किया। संयोजकों ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जीशान नजमी, दिलशाद चार्ली, शराफत मलिक, चौधरी ओमपाल सिंह, आनंद वर्मा, रिजवान, इरम उस्मानी, सऊद उस्मानी, यासिर, जर्रार बेग आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









