देवबंद: जामिया तिब्बिया में संविधान दिवस मनाया गया, संविधान की शपथ दिलाई
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम भारतवासी भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी लोकतंत्रत्मक गणराजय बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक आर्थिक राजनितिक न्यायविचार अभिव्यक्ति वि...
By INA News Deoband.
26 नवंबर को शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस शपथ ग्रहण के रूप में जामिया तिब्बिया में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया के प्राचार्य प्रो0 अनीस अहमद ने सभी छात्र,छात्राओं एवं समस्थ स्टाफ को संविधान की शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम भारतवासी भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी लोकतंत्रत्मक गणराजय बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक आर्थिक राजनितिक न्यायविचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म ओर उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये व्यक्ति की गरिमा और राष्ट की एकता ओर अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये ड्ढढसंकल्प होना चाहियें।
उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासीयों को अपने देश ओर संविधान की रक्षा करनी चाहिये जिससे भारत को संपूर्ण देश बनाने में मदद मिले। इस अवसर पर डा0 मो0 कलीम, डा0 मो0 फसीह, डा0 नासिर अली खान, डा0 नवेद अख्तर, डा0 मो0 फुरकान, डा0 अहतशाम उल हक़, डा0 निखत सज्जाद, डा0 सना ज़की, जमशेद अनवर, दानिश अलवी, दानिश उसमानी, पीरजी जावेद, शाहरूख, बिलाल एवं समस्त स्टाफ ओर छात्र छात्राऐ मोजूद रहे।
What's Your Reaction?